Friday 18 September 2020

परिवर्तन - एक नियम जहाँ का, रीना यादव

 

परिवर्तन 

परिवर्तन एक नियम जहाँ का
हमेशा से स्थाई रहा है
आज है वो कल नहीं था
परिवर्तन हर तरफ छाया हुआ है 

और मजे की बात यह कि
मनुष्य परिवर्तन से घबरा रहा
स्थाई तो पहले से ही कुछ नहीं था
परिवर्तन केवल स्थाई है रहा 

फिर क्यों हम डर रहे
परिस्थिति से क्यों भाग रहे
क्यों नहीं परिवर्तन को अपना रहे
अपने आप को क्यों कमज़ोर बना रहे
 
कठिन परिवर्तन को अपनाना है
लेकिन अपनाने से आसान हमें
लगता भाग जाना है
अपनी शक्तियों को हम क्षीण कर रहे
कमज़ोरी के दलदल में दिन-प्रतिदिन डूब रहे
 
कर सामना परिवर्तन का
न डर हार से
सम्मान से सर ऊचा रख
मत भाग परिवर्तन की मार से
 
एक नया मनुष्य जन्म लेगा फिर
परिवर्तन जो जहाँ में खुद लाएगा
और वह दिन भी दूर नहीं
जब सारा जग वही परिवर्तन अपनाएगा !


लेखिका - रीना यादव 

15 comments:

  1. Really good ma'am...
    Keep writing

    ReplyDelete
  2. A great thought and a great composition. Really appreciable.

    ReplyDelete
  3. Very nice . you should write more poems . keep writing and posting

    ReplyDelete
  4. Very nice poem . you should write more poems . keep writing and posting

    ReplyDelete
  5. This was a really deep message conveyed by you and it has a real meaning in our lives ... It should be enforced by us with positivity....the poem was really stupendous 👍...keep on moving ahead in your journey and never lose hope...Harshita

    ReplyDelete
  6. Very well written. “Parivartan only has remained constant”- best part !! One should not limit ourselves and be afraid of changes(parivartan).
    Wah wah ! Keep up the good work ma’am!🥳👍🏻🥳

    ReplyDelete
  7. Very Good writer Reena Yadav. It's really nice

    ReplyDelete
  8. Real fact of life.... very nice 👌

    ReplyDelete
  9. "वक़्त को कहां आता है लोगों के साथ मिलकर चलना, थोड़ा-सा फ़ासला होते ही बदल जाता है!"

    ReplyDelete